Tuesday, April 30, 2024
HomeकोरबाKORBA पुलिस की छवि सुधारने अब खाकी के रंग लोक कला के...

KORBA पुलिस की छवि सुधारने अब खाकी के रंग लोक कला के संग कार्यक्रम…कलाकारों का हुआ सम्मान…

कोरबा। सामुदायिक पुलिस के बहाने कोरबा पुलिस खाकी की छवि सुधारने लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी अब पुलिस विभाग ने लोक कला कार्यक्रम की नई परम्परा की शुरुवात की है। दर्री जूनियर क्लब में हुए इस कला में कलाकारों का सम्मान किया गया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में हमेशा नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं इन्हीं प्रयोगों के तारतम्य में एक नया प्रयोग करते हुए लोक कलाकारों को सम्मानित करने हेतु खाकी के रंग लोक कला के संग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में मनीष मनचला एवं ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम , कुमारी गौरी पुष्प के द्वारा भरथरी, गणेश बरेठ एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रों पर संगत किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एल कटकवार ,विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल उपस्थित थे, सभी न्यायाधीशगण ,पुलिस अधिकारी कर्मचारी ,मीडिया के साथी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments