कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ दिनों से बीमार रहने वाले एक नाबालिग ने 50 फीट ऊंची टंकी से कूदकर जान दे दी। मामला कोरर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवासपारा निवासी विरेंद्र कुमार नुरेटी (15) पिछले कुछ दिनों से बीमार था। वह ज्यादा बात भी नहीं करता था। उसके परिजन उसका इलाज झाड़फूंक के जरिए करवा रहे थे। इस बीच देर रात को वह गांव के स्कूल के पास बने पानी टंकी में चढ़ कर वहां से छलांग लगा दी।
रात का वक्त था इसलिए लोगों को पता भी नहीं चल सका था। वहीं जब कुछ लोग मौके पर पहुंचे, तब उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। फिर विरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ने लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है, मामले की जांच जारी है।