कोरबा। हाल ही में जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को कुसमुंडा में दर्ज एक मामले में कोरबा पुलिस द्वारा जिला कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल पर कोरबा में दर्ज मामले को फर्जी बताते हुए कोरबा जिला क्रान्ति सेना के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद कोरबा जिला क्रान्ति सेना ने बयान जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ियावाद को कैसे आगे बढ़ाने इस विचार कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा कि जिस तरीके से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और छत्तीसगढ़िया लोगों के विरुद्ध वर्तमान की कांग्रेस सरकार झूठे मामले में फर्जी FIR जेल भेज रही है, निश्चित ही इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।
देंखे वीडियो…