7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई माह में खुलेगी लॉटरी, बढ़ सकता है DA महंगाई भत्ता

241

नई दिल्ली। (7th Pay Commission) जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र से खुशखबरी आने वाली है। केंद्र सरकार इसी महीने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और  पेंशनभोगियों को महंगाई राहत दे सकती है।

मई महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक अनुमान है कि डीए में पांच फीसदी और बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए एरियर भुगतान की समस्या का भी जल्द समाधान किया जा सकता है और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक बार में 2 लाख रुपये का बकाया भी मिल सकता है। डीए बकाया की राशि कर्मचारियों के वेतन बैंड और संरचना द्वारा तय की जाती है। DA 6% बढ़ने की स्थिति में यह 40% तक बढ़ जाएगा। सरकार वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 34% का महंगाई भत्ता प्रदान करती है।

डीए कम से कम 6% बढ़ने की उम्मीद

फरवरी के बाद जुलाई में डीए कम से कम 6% चढ़ने की पूरी उम्मीद है। अप्रैल के बाद मई के एआईसीपीआई इंडेक्स में खासी बढ़त देखने को मिली। इस बार 1.3 अंक की बढ़त के बाद अब यह 129 अंक पर है। अभी सिर्फ जून का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। अगर जून में एआईसीपीआई इंडेक्स के स्तर पर पहुंचता है तो डीए में अनिवार्य रूप से 6 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

AICPI इंडेक्स के आधार पर केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते का अनुमान लगाया जाता है। श्रम मंत्रालय अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़ों को सार्वजनिक करता है। 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए सूचकांक बनाया गया है। प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर एआईसीपीआई उपलब्ध कराया जाता है।