कोरबा। वार्ड क्रमांक 33 के बैगिन डभार के रहवासी एक लेडी डॉन के दबंगई से परेशान है। वार्ड वासियों ने एसपी से फरियाद कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बता दें कि रिहायसी एरिया के सटे बैगिन डभार के लोग एक सुरुचि पटेल नामक महिला के आतंक से परेशान है। महिला की आदत और दबंगई से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी कार्यालय में दिए शिकायत पत्र के मुताबिक मोहल्लेवासियों ने महिला सुरुचि पटेल पिछले एक साल से बैगिन डभार में किराए के मकान में रह रही है। जब से वह यहां किराए में आई है तब से मोहल्ले में शांति भंग हो रही है। आधी रात तक महिला के घर पुरुषों के आवाजाही से लोग परेशान है। यही नही घर मे महिला शराब की बिक्री और लोगो को शराब पिलाने का काम करती है। जब मोहल्ले वाले आपत्ति करते है तो उल्टा पुलिस मेरे जेब है कहकर धौंस जमाती है। उनके अवैध गतिविधि की जानकारी रामपुर चौकी को भी अवगत करा चुके है । उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है । इससे क्षुब्ध होकर आज संवेदनशील पुलिस अधीक्षक को समस्या से अवगत कराने और उसका निराकरण की मांग कर शिकायत दर्ज कराए है।
शिकायत पत्र…