KORBA: डबल मर्डर से थर्राया कोयलांचल…SECL कर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या, शक की सुई करीबियों पर…

636

कोरबा। कुसमुंडा में हुए डबल मर्डर से कोयलांचल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी की हुई हत्या में करीबियों पर शक की सुई घूमने लगी है। बहरहाल पुलिस घटना की सूक्ष्म जांच कर रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ को कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल खदान में नियोजित कर्मचारी आरके दास की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद दोनों के शव को आवास के बाथरूम में डाल दिया गया था।

घटना कुसमुंडा स्थित एसईसीएल की आवासीय कालोनी आदर्शनगर की है। पुलिस घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंंची है। घटना को लेकर अभी पूरा विवरण सामने नहीं आया है।