ब्रेकिंग: बाढ़ के पानी में डूबी स्कूल बस, डर से चीखने लगे बच्चे तो मदद के लिए दौड़े लोग, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

358

महबूब नगर (तेलंगाना)। (School bus carrying children drowns in floods in Telangana’s Mahbubnagar) तेलंगाना के महबूबनगर में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ 30 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस पानी में डूब गई। बस को डूबती देखकर बच्चे चीखने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। आनन फानन में बस में सवार 30 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार ये स्कूल बस 30 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच स्कूल बस अंडर ब्रिज में लगभग पांच फीट बाढ़ के पानी में फंस गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बस में सवार बच्चों को बचाया।

बाद में ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला गया। महबूब नगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, 30 बच्चों को लेकर जा रही बस माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच अंडरपास में फंस गई थी।