ब्रेकिंग: राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा, गोटबाया भागे, प्रदर्शनकारियों को काबू करने हवाई फायर

266

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच शनिवार को Public occupied Rashtrapati Bhavan आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे Gotabaya fled के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में राजपक्षे के देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।  बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त पद छोड़ने के लिए आंदोलन जारी है।

कई प्रांतों में कर्फ्यू

वहीं श्रीलंका पीपुल फ्रंट के 16 सांसदों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तुरंत इस्तीफा देने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए हवाई फायर किए हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद बुलाने का भी अनुरोध किया। श्रीलंका पुलिस ने देश में बिगड़ते हालात के बीच कई प्रांतों में कर्फ्यू लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों में पूर्व लंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी शामिल

https://twitter.com/SriLankaTweet/status/1545645800281473026

प्रर्दशनकारियों का जत्था गॉल में चल रहे ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच के स्टेडियम के बाहर तक पहुंच गया है। पूर्व लंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हैं। वहीं, राजधानी कोलंबो में आंदोलन उग्र हो गया है। पुलिस के साथ झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।