जामुन खाने की तलाश में गांव पहुंचा भालू सूखे कुएं में गिरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, देखें वीडियो

313

बिलासपुर/पेंड्रा। जामुन खाने की तलाश में गांव में पहुंचा जंगली भालू सूखे ​कुएं में गिर गया। पूरी रात चिल्लाने के बाद सुबह गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर भालू को सुरक्षित कुएं से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला और जगंल की ओर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मरवाही जिले के घुसरिया गांव के रहने वाले रतन सिंह के घर के सूखे कुएं में एक भालू गिर गया। ये भालू पिछले कुछ दिनों से यहां आसपास आम और जामुन खाने आता रहा है। भालू के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने भालू को गिरा देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर भालू को सुरक्षित बाहर निकाला गया। भालू निकलते ही सीधे जंगल की ओर भाग गया और ग्रामीणों सहित वन विभाग ने राहत की सांस ली।