एक 53 साल के शादीशुदा शख्स ने 21 साल की लड़की से रिलेशनशिप बनाने के लिए अपनी पत्नी को मरा हुआ बता दिया. लेकिन लड़की ने शख्स की पोल उसकी पत्नी के सामने खोल दी. दरअसल, लड़की शख्स की जासूसी कर रही थी और इस काम के लिए उसकी पत्नी ने ही कहा था.
लड़की का नाम Dani Bose है और वो पेशे से मॉडल है. कपल्स का लॉयल्टी टेस्ट करने वाली मॉडल Dani Bose ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति का पर्दाफाश किया है जिसकी शादी को 30 साल हो चुके थे और उसकी पत्नी जीवित थी. फिर भी उसने अपनी पत्नी की मृत्यु का नाटक किया और खुद को सिंगल बताया.
शख्स की हरकतों पर पत्नी की नजर थी
उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो लड़की से रिलेशनशिप बनाना चाहता था. लेकिन शख्स की हरकतों पर उसकी पत्नी की नजर थी. पत्नी ने Dani Bose को हायर किया और पति की पोल खोलने का फैसला किया.
Dani Bose ने शख्स से मेलजोल बढ़ाया, जिसके बाद उसने मिलने का प्रपोजल दिया. होटल में मिलने के दौरान जब Dani Bose ने उससे पूछा कि क्या वो शादीशुदा है, तो उसने कहा कि वो अविवाहित है और उसकी पत्नी गुजर चुकी है.
डेली स्टार’ से बात करते हुए Dani Bose ने कहा कि शख्स की बातें सुनकर मैं हैरान थी. Dani ने अपने साथ शख्स की तस्वीरें उसकी पत्नी को भेजकर ‘धोखेबाजी’ की पोल खोल दी. Dani Bose के टिकटॉक वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि शख्स अपनी पत्नी के प्रति वफादार नहीं है, तो किसी ने कहा कि पत्नी तो जासूस निकली.