हरियाणा: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। माफियाओं का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कार्रवाई करने वालों अफसरों को भी मौत का घाट उतार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने डीएसपी पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। डीएसपी गाड़ी के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.