KORBA : शहर के बीच चर्च निर्माण पर आंदोलन.. वार्ड से चुनें गए निगम सभापति की चुप्पी रहस्यमय…

700

कोरबा। शारदा विहार में बन तहे चर्च के विरोध में धर्म सेना ने निगम का घेराव की रणनीति बनाई।आंदोलन में उमड़े भीड़ को देखकर पार्षदों ने भी इंट्री मारी और आंदोलन के जरिए संदेश दे गए कि बहुत हुआ लेकिन अब शहर के बीचोंबीच धर्मांतरण को रोकने के लिए अब सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।


इस आंदोलन के दौरान वार्ड पार्षद जो सभापति भी हैं उनकी चुप्पी सारे प्रकरण में वार्डवासियों को पीड़ा दे गई।

बता दें कि मंदिर के सामने किए जा रहे हैं चर्च के निर्माण को अवैध बताया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में की गई शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लेने और निर्माण नहीं रोकने से नाराज भाजपाइयों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव कर दिया है। नगर निगम पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर दुपहिया वाहनों को खड़ा कर आवागमन भी बाधित कर दिया गया। नगर निगम के के साकेत परिसर के भीतर घुसने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर आजमाइश की जा रही है वहीं इन्हें नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटा हुआ था। मौके पर तनाव के हालात निर्मित हैं।

बता दें कि वार्ड 12 (शारदा विहार-अमरैयापारा) के श्री कृष्ण मंदिर के सामने निर्माणाधीन चर्च का विरोध हो रहा है। ऐसे वार्ड में निर्माण किया जा रहा है, जहां क्रिश्चियन समुदाय के लोग ही नहीं रहते हैं जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में धन के प्रलोभन द्वारा धर्मांतरण करने का प्रयास निश्चित ही किया जाएगा।