कोरबा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा के जिला संयोजक के.आर.डहरिया, कार्यकारी जिला संयोजक जे.पी.खरे, महासचिव तरुण सिंह राठौर व जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल सहित अन्य लोगों ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कर्मचारियों के हितों को लेकर उपेक्षा कर रही है। फेडरेशन के वक्ताओं ने कहा कि सरकार जानबूझकर अधिकारी और कर्मचारियो के हक को अंजरदाज कर रही है। सरकार के लगातर की अनदेखी से परेशान होकर आंदोलन के लिए बाध्य हुए है।
उक्त बातें आज प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान कही है। संघ के कार्यकारी जिला संयोजक जगदीश खरे ने कहा कि सरकार पिछले 28 महीनों से गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के 4 लाख 60 हजार अधिकारी कर्मचारियो को सिर्फ ठगने का काम किया है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा के पदाधिकारी केआर डहरिया, जेपी उपाध्याय, जेपी खरे, तरूण सिंह राठौर, एसएन शिव, ओमप्रकाश बघेल, प्यारेलाल चौधरी, आरके पाण्डेय, एसके द्विवेदी, केडी पात्रे, मानसिंह राठिया, रामचंद नामदेव, प्रवेश सोनी, नृत्यानंद यादव, प्रदीप कुमार कश्यप, अनुज सिंह कोर्राम, विनय सोनवानी, प्रवीण कुमार गुप्ता, गितेश सिंह, आरके सिंह, महेन्द्र मिश्रा, रामेश्वर पटेल, शिवलाल भगत, हरीश राठौर, नकुल सिंह राजवाड़े, संतोष कुमार शुक्ला, आरडी केशकर, देवेन्द्र सोनी, श्रीमती जेपी करपे, अंजू भगत, लोकनारायण जायसवाल, अजय पाण्डेय, पुरुषोत्तम तिवारी सभी पदाधिकारियों ने जिले में कार्यरत सभी कर्मचारी-अधिकारियों को 5 दिवसीय हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।
हड़ताल से कामकाज ठप हो जाएगा
कर्मचारी संगठनों ने शुरुआत में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। लेकिन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक यदि कर्मचारियों ने हड़ताल किया तो छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में लगभग 9 दिन कामकाज बंद रहेगा। 23 और 24 को शनिवार और रविवार है। 25 से 29 जुलाई तक यह हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद 30 और 31 को फिर शनिवार और रविवार पड़ जाएगा. इस तरह सरकारी दफ्तर 9 दिन बंद रहेंगे। विधानसभा की कार्यवाही पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कई सवाल या सूचनाएं ऐसी होती हैं, जो तत्काल लगाई जाती है। इसका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी देते हैं. लेकिन हड़ताल पर होने की वजह से यह प्रभावित हो सकता है।