शाजापुर : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. इस बीच शाजापुर जिले से स्कूल बस ड्राइवर के लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल बस ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए 25 बच्चों की जान खतरें में डाल दी और उफनते नाले से बस को निकालने की कोशिश की. इस दौरान बस पानी में जाने के बाद बंद हो गई और पानी में फंस गई.
बताया जा रहा है कि यहां अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल तिलावाद से स्कूल बस बच्चों को लेकर बिकलांखेड़ी छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान नदी उफान पर आ गई. काफी देर तक बच्चे बस में डरे-सहमे फंसे रहे.
चालक की लापरवाही, पड़ सकती थी भारी
बस चालक की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती थी. बस पुलिया पार करते समय पानी में डूबने लगी. ग्रामीणों ने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस के न निकलने पर ट्रैक्टर के सहारे स्कूल बस को निकाला गया और बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया गया



























