हरेली तिहार में शामिल हुए केरकट्टा, बोले गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा है साकार… स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं कदम….

159

कोरबा। पाली विकासखंड के सेन्द्रिपाली गौठान में आयोजित हरेली तिहार और गौमुत्र खरीदी में क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ीहा मुख्यमंत्री का गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा हैं। ग्रामीण स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन रहे है।


बता दें कि हरेली पर्व कार्यक्रम में विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने जिलेवासियों से अपने पारंपरिक लोक मूल्यों को सहेजते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार रूप देने में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदने जा रही है। हरेली तिहार के मौके पर आज से गो-मूत्र की खरीदी शुरू हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर जिले के 2 गोठानों में गौ-मूत्र की खरीदी करेगी। कृषि विकास कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गो-मूत्र खरीदने 4 रुपये प्रति लीटर कीमत तय की गई है। खरीदे गए गो-मूत्र से जीवामृत और कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाएंगे। गौमूत्र से महिला स्व-सहायता समूह की मदद से जीवामृत और कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किये जाएंगे। इससे ग्रामीणों को रोजगार और आय के नया जरिया मिलने के साथ जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और कृषि लागत कम होगी। विधायक श्री केरकेट्टा ने कहा है कि परंपराओं को आधुनिक जरूरतों के अनुसार ढालना सामूहिक उत्तरदायित्व का काम है।