VIDEO:जब टीना डाबी के सामने इस IAS ने गाया ‘संभालो मुझको..’ गाना, फिर हुआ कुछ ऐसा

308

IAS Richie Pandey Song Video: आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब टीना डाबी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी के फेयरवेल का है. वीडियो में टीना डाबी के साथ आईएएस अधिकारी रिची पांडे (IAS Richie Pandey) नजर आ रहे हैं, जो गाना गा रहे हैं.

टीना डाबी के सामने IAS ने गाया ‘संभालो मुझको…’

2016 बैच के आईएएस अफसर रिची पांडे (IAS Richie Pandey) वीडियो में गाना ‘संभालो मुझको ओ मेरे यारों संभलना मुश्किल हो गया…’ गा रहे हैं. वीडियो में आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) भी उनके साथ माइक लेकर खड़ी दिख रही हैं.

गाना सुनकर थिरकने लगीं टीना डाबी

रिची पांडे (Richie Pandey) का गाना सुनकर टीना डाबी (Tina Dabi) के कदम थिरकने लगते हैं और फिर टीना गाती हैं, ‘बोलो ना क्या हुआ, हमको ये क्या हुआ हुई ऐसी बात क्या… बोलो बोलो ना…’ इनका गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

 जहानाबाद के डीएम हैं रिची पांडे

2016 बैच के आईएएस अफसर रिची पांडे (IAS Richie Pandey) वर्तमान समय में जहानाबाद के डीएम हैं, जबकि टीना डाबी (Tina Dabi) अभी राजस्थान के जैसलमेर में तैनात हैं और डीएम हैं.