बर्लिंघम । भारत के शीर्ष पहलवान रवि दहिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शनिवार को नाइजीरिया के वेल्सन एबीकेवेनिमो को हराकर स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि ने अपने नाइजीरियाई प्रतिद्वंदी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।
राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार के पदक विजेता वेल्सन ने मुकाबले की शुरुआत में रवि को पॉइंट स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया, लेकिन रवि ने अंततः उनके पैरों को जकड़कर अंकों की झड़ी लगा दी।
इससे पहले भारतीय पहलवान पूजा गहलोत ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शनिवार को स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफेक को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। पूजा ने कांस्य पदक मैच में स्कॉटलैंड की पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।
क्रिस्टेल ने मैच की शुरुआत में पूजा को टेकडाउन कर दो अंक हासिल कर लिये थे, लेकिन पूजा ने बिना समय व्यर्थ किये 12 पॉइंट हासिल किये, जिसके बाद उन्हें तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।