Explosion in Kabul mosque during Maghrib prayers, over 20 killed; 40 injured
काबुल।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक मस्जिद में मगरिब की नमाज के दौरान धमाका हुआ है। घटना में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लोगों के घायल होने की खबर है। टोलो टीवी के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के खैरखाना में ‘अबूबकिर सेदिक’ मस्जिद में बुधवार शाम एक विस्फोट की आवाज सुनी गई।
तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि काबुल के पीडी-17 एरिया में ब्लास्ट हुआ है। तालिबान के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। ब्लास्ट में मस्जिद के मौलवी आमिर मोहम्मद काबुली की भी मौत हुई है।