Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village
कोरबा। (Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village) जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक का नाम रघुवीर है, जो जंगल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसका सामना हाथियों के दल से हो गया। रघुवीर जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के ग्राम खमरिया की है।
(Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village) पसान फॉरेस्ट रेंज में पिछले कुछ दिनों से 24 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। हाथियों ने फसलों को भी रौंद दिया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन वन विभाग कुछ नहीं कर पा रहा है। हाथियों ने कई घरों को भी तोड़ दिया है। उनकी मांग है कि हाथियों को इस इलाके से दूर खदेड़ा जाए, ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।
वन विभाग ने कराई मुनादी
(Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village) इधर ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को तत्काल राहत राशि मुहैया कराई। वहीं वन विभाग ने गांव और इसके आसपास जंगल की ओर नहीं जाने के लिए मुनादी भी करवाई है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी हाथियों का उत्पात जारी
(Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी हाथियों का उत्पात जारी है। पिछले हफ्ते ही यहां 3 हाथियों के दल ने मरवाही रेंज के मटियाडांड गांव में घरों को तोड़ दिया था। वहीं वन विभाग के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक महिला की जान भी बच गई।
(Elephant crushed villager in village Khamaria of Pasan range, death, group of 24 elephants set up camp, Munadi in village) बताया जा रहा है कि दरअसल घर के बाहर हाथियों का दल मौजूद था। इधर घर के अंदर 75 साल की बुजुर्ग सोनकुंवर मौजूद थी। हाथियों के डर से वो घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही थी। किसी तरह से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया।