रायपुर पुलिस चला रही सुनो रायपुर जागरूकता…अब सेलिब्रिटी सोनू सूद जुड़े अभियान से,कहा अच्छी पहल…

146

रायपुर। रायपुर पुलिस के सुनो रायपुर अभियान को सेलिब्रेटी सोनू सूद का समर्थन मिला है। सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि रायपुर पुलिस का अभियान प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

लबता दें कि रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में क्राइम कंट्रोल के लिए सुनो रायपुर के नाम से जागरूकता अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान की लोगो की खुलकर सराहना की है। वही इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

अब इस अभियान में कोरोना काल के देवदूत और एक्टर सोनू सूद जुड़कर पुलिस के अभियान की प्रशंसा की है। उन्होंने एक शार्ट वीडियो के माध्यम से लोगों को संदेश भेजा है।

देखें विडियो…