मिशन 2023:  सितंबर को रायपुर आएंगे बीजेपी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,  एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत की तैयारी

225

BJP National President JP Nadda will come to Raipur on September 9, preparations for a grand welcome at the airport

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को रायपुर पहुंच रहे हैं। नड्डा रायपुर में तीन दिनों तक रहेंगे। उनके स्वागत के लिए भाजपा ने जोरदार तैयारियां कर रखी है। नड्‌डा इस दौरान प्रदेश के संगठन के नेताओं, विधायकों, सांसदों की बैठक भी लेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर दो हजार से ज्यादा लोग जुट सकते हैं। 1000 से अधिक बाइक सवार भाजपा युवा मोर्चा के नेता एयरपोर्ट से शहर तक नड्‌डा का स्वागत करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक नृत्य करने वाले कलाकारों का भी बंदोबस्त किया गया है। ये कलाकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति के नृत्य पेश करते हुए पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों के साथ जेपी नड्डा का अभिनंदन करेंगे।

बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन

9 सितंबर को ही जेपी नड्डा प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम फिलहाल इनडोर स्टेडियम में तय है। पार्टी सूत्रों ने बताया एक दो दिनों सारे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह कार्यकर्ता सम्मेलन छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनावों के लिहाज से सबसे अहम हो सकता है।