बिलासपुर। जिले में कानून व्य वस्था। पर नकेल कसने जिले की एसएसपी पारुल माथुर ने खुद कमान संभाल ली है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को एसएसपी पेट्रोलिंग और चेक पाइंट लगा कर आपराधिक तत्वोंं पर सख्तीा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस के अफसर व बाकी अमला अपनी डयूटी किस प्रकार कर रहे हैं इसके लिए एसएसपी खुद मानिटरिंग करने निकल रही हैं। एसएसपी पारुल माथुर के सख्तट निर्देश के असर शहर के संवेदनशील इलाकों में दिखने लगा है। आदतन बदमाश की क्राइम हिस्ट्री तैयार की जा रही है। साथ जो लोग हाल ही में सजा पूरी करके बाहर आए हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
शहरी इलाकों में स्कूलल कालेजों व अन्य संस्था नों के करीब साद लिबास में पुलिस जवानों की डयूटी लगाई गई है। एसएसपी ने विभाग के अफसरों को सट्टेबाजों , नशील दवा के कारोबार से जुड़े लोग व जुआ फड लगाने वालों को ठिकानें पर मुखबिर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के निगरानीशुदा चोरों पर खास नजर रखने की ताकीद महकमें को दी गई है। शहर के आउटरों के होटल, बार और अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाहीं करने के निर्देश जवानों को दिए गए हैं।
खुद एसएसपी पारुल माथुर हर क्राइम मीटिंग में इसकी समीक्षा करेंगी। एसएसपी ने अफसरों को कानून व्य वस्थां से खिलवाड़ करने वालों पर सख्तप कार्यवाहीं करने को कहा है। एसएसपी ने चेताया है कि पुलिसिंग पर लापरवाहीं बरते वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।