CG Crime : इस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नर्स को बात करते वक्त गोद में उठाकर…,

0
439

बिलासपुर । डॉक्टर को सब भगवान का दर्जा देते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के एक जिले में डॉक्टर अपने ही स्टाफ नर्स के साथ हैवानों जैसी हरकत करने लगा। घटना बिलासपुर जिले की है जहां एक डॉक्टर ने अपने स्टाफ नर्स के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। नर्स किसी तरह खुद को वहां से बचाकर भागी और फ़ौरन इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज की।

26 वर्षीय युवती मुंगेली जिले में रहने वाली है जो मंगला चौक में स्थित वंदना अस्पताल में स्टाफ नर्स है। नर्स का कहना है कि डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन लगातार उससे छेड़छाड़ करते हैं। मना करने पर गाली गलौच कर धमकी देता था। डॉक्टर की नीयत नर्स पर काफी समय से खराब थी लेकिन नौकरी की वजह से नर्स शांत रहती थी।

एक दिन डॉक्टर ने हद पार कर दी, उसने नर्स को देखते देखते गोद में उठा लिया फिर मरीजों को लिटाने वाले बेड पर उसे पटक दिया। लेकिन युवती मौका पाकर वहां से फरार हो गई और थाना जाकर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।