टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्‍सीडेंट में मौत का खुलेगा राज, डेटा रिकॉर्डर चिप को जर्मनी में मर्सिडीज करेगी डिकोड

0
231

mystery behind the death of former Tata Sons chairman Cyrus Mistry in a car accident will be revealed, Mercedes will decode the data recorder chip in Germany

मुंबई। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत की जांच के दौरान पालघर पुलिस ने कार निर्माता कंपनी से कई सवाल किए हैं। अब हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए डेटा रिकॉर्डर चिप जर्मनी भेजी जाएगी। बता दें कि साइरस मिस्त्री का रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुए हादसे में निधन हो गया था।

सूत्रों के अनुसार, कार निर्माता कंपनी ने पालघर पुलिस को सूचित किया है कि वाहन की डेटा रिकॉर्डर चिप जर्मनी भेजी जाएगी। जर्मनी से डिकोडिंग के बाद एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार कितनी थी? ब्रेक, एयर बैग और अन्य पुर्जे हादसे के वक्त कैसे काम कर रहे थे? पूरी जानकारी चिप के डिकोड होने के बाद मिलेगी।