KORBA: रात के अंधेरे में चोरी करने घुसे चोरों ने मारा चाकू…आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश…

232

कोरबा। उरगा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरवानी में बीती रात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी करने घुस गए। चोरों की आहट से मकान मालिक का नींद टूटा और उठ गया तो चोरो की मंशा पर पानी फिर गया। आरोपियों ने पकड़े जाने के डर मकान मालिक को चाकू मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद उरगा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि जिले के सरहदी गांव खरवानी में आज सुबह लगभग 3:00 बजे हरिचरण राठौर के निवास में एक व्यक्ति घुस आया उसकी नियत घर में चोरों करने की थी तभी घर के सदस्यों की नींद खुल गई उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने चाकू मारकर घर के एक सदस्य को घायल कर दिया और भाग निकले। पड़ोस में रहने शक्ति के पूर्व विधायक मनहरण राठौर भी पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

जिले के सरहदी गांव खरवानी में चोरी की नियत से घुसे आरोपियों ने घर के एक सदस्य को चाकू मारकर फरार होने की शिकायत मिली है। शिकायत मिलते ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने एक टीम को एक्टिव किया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

राजेश जांगड़े
थाना प्रभारी ,उरगा