KORBA: करोड़ो का सट्टा लगा एशिया कप में, सट्टा किंग पुलिस की पकड़ से बाहर …खानापूर्ति करने 3 सटोरियों को किया तैयार और गिरफ्तार…

262

कोरबा। एशिया कप के पूरे सीजन में हर मैच में करोड़ो का मैच लगते रहा और सट्टा किंग पुलिस की पकड़ से बाहर रहा । मैच के अंतिम दिन यानी फाइनल मैच में खाना पूर्ति करने तीन सटोरियों को तैयार किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि एशिया कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने तैयार कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पकड़े गए सटोरियों से 5 मोबाइल और लगभग 1 करोड़ रुपए का सट्टा खेलाने का हिसाब व सट्टा पट्टी जप्त किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को सूचना मिल रही थी कि वर्तमान में चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं , सूचना के तस्दीक एवम कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं रामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को निर्देशित किया गया था । जिनके द्वारा मुखबीरों के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर निगाह रखा जा रहा था । कल दिनांक 11 सितंबर 2022 को तीन आरोपीयो को ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए पकड़ा गया , जिनके पास से मोबाइल एवं 1 करोड़ रुपए से अधिक का सट्टा खेलाने का हिसाब सहित सट्टा पट्टी बरामद किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है । साथ ही इनके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु धारा 151 जाफौ के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।