रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी मंगलवार सुबह 12 बजे से कांग्रेस भवन में जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों के साथ ही संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सिटिंग विधायकों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
सम्मेलन और बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मराकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और प्रदेश के प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का मौजूद रहेंगे। बता दें कि 2018 में कांग्रेस जिन चार विधानसभा सीटों में हारी थी, उसमें मस्तूरी, बेलतरा, कोटा और बिल्हा शामिल हैं।
सीएम भूपेश बघेल पहले ही ले चुके हैं फीडबैक
ये भी बता दें कि इन 4 सीटों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी और संगठन के नेताओं की नजर है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन के पदाधिकारियों को CM हाउस बुलाकर फीडबैक लिया था।
ये पदाधिकारी शामिल होंगे
सम्मेलन में बिलासपुर,तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी ,कोटा विधानसभा से निर्वाचित जन प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, अपैक्स बैंक, पर्यटन मंडल अध्यक्ष, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, मत्स्य बोर्ड, योग आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, ज़िला कांग्रेस कार्यकारिणी, शहर कार्यकारिणी, एमआईसी सदस्य, पार्षद, एल्डरमैन, ज़िला पंचायत, जनपद पंचायत सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , महिला कांग्रेस ,सेवादल, युवा कांग्रेस, NSUI, सभी ज़ोनअध्यक्ष, आईटी सेल, सोशल मीडिया सहित सभी विभाग, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल होंगे।