रायगढ़ । 18 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल कराने वाले शिक्षको पर कार्यवाही की तलवार लटक रही हैं।
बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है की कैसे एक लड़की को नकल कराने के लिए केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, शिक्षिका, टेट परीक्षा पास कर चुका भूतपूर्व छात्र सब मिल गए। रिपोर्ट सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इसमें केंद्राध्यक्ष उमेश साव का एक इंक्रीमेंट रोकने, पर्यवेक्षक राजेंद्र पटेल और एक शिक्षिका को निलंबित करने, आरोपी महिला परीक्षार्थी का परीक्षा रोकने और नकल करवाने वाले आरोपी भुवनेश्वर चौधरी का पुराना रिजल्ट रद्द करवाने की अनुशंसा की गई है। नकल करने वाले एक शिक्षक रायगढ़, बायंग के हैं वहीं दूसरी शिक्षिका जशपुर जिले की। यह अनुशंसा जशपुर कलेक्टर को भी भेजी जाएगी।
क्या था मामला
20 सितंबर को कलेक्टर के पास कुछ युवाओं ने ज्ञापन देकर नंदेली गांव में टेट परीक्षा के दौरान नकल होने की शिकायत की थी। मामला चूंकि उच्च शिक्षांत्री के गांव से जुड़ा था इसलिए शिकायत पर कलेक्टर ने जांच टीम बनाई। केंद्राध्यक्ष उपेंद्र साव, पर्यवेक्षक राजेंद्र पटेल, जशपुर से आई शिक्षिका और पहले टेट एग्जाम पास कर चुका भुनेश्वर चौधरी सब मिलकर एक महिला परीक्षार्थी को नकल कराने में लगे हुए थे। लड़की ने परीक्षा भी दी और केंद्र में इसको देखने वाले उपस्थित छात्रों ने विरोध भी किया। लेकिन किसी की सुनवाई नहीं हुई। जांच टीम ने माना है की नकल हुआ है, इसलिए उक्त सभी दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।