VIDEO: इस संगठन ने PM और CM का फूंका पुतला… हसदेव अरण्य उजाड़ने में केंद्र-राज्य सांठगांठ पर लगे मुर्दाबाद के नारे

350

कोरबा। उर्जानगरी कोरबा के सुभाष चौक में आज छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों ने पीएम और सीएम का पुतला फूंका हैं। उन्होंने हसदेव अरण्य को उजाड़ने में केंद्र और राज्य सरकार का आपसी सांठगांठ का आरोप लगया हैं।

 

 

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों आम लोगो की आवाज को दबाने और कुचलने का प्रयास कर रहे है। सरकार के दमनकारी नीति की वजह से हसदेव के हरियर जंगल को उजाड़कर कोयला निकालने की साजिश की जा रही है। सरकार के इस दमनकारी नीति के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ीहा क्रंति सेना के सेनानियों ने पीएम और सीएम का पुतला फूंका हैं।

देखें वीडियो…