कोरबा । कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले टीपी नगर में आर के टी सी कंपनी के दफ्तर में अज्ञात आरोपियों फायरिंग कर दी हैं। शहर में के हृदय स्थल में चले गोली के बाद हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार ने टीपी नगर में आरकेटीसी के कार्यालय पर गोली अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग की है साथ में एक पर्चा फेंका है, जिसमें झारखंड में एक माइनिंग विवाद का उल्लेख है। गोली ऑफिस के शीशे पर लगी है। बाइक सवार के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है।
कुछ महीने पहले झारखंड के चतरा में आरकेटीसी कार्यालय पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुई है, पर जिस अंदाज में शहर के बीच वारदात हुई है उससे शहर के कारोबारियों में आक्रोश हैं।