कोरबा। पटवारी ऑफिस का संचालन जमीन दलालों के माध्यम से चल रहा है। पुराना बस स्टैंड में स्थित पटवारी कार्यालय बिना पटवारी के खुल रहा है और साहब के निजी कर्मचारी कार्यालय का संचालन कर रहे है।
बता दें कि सरकारी रिकार्ड में छेड़छाड़ के मामले बढ़ने के बाद भी राजस्व विभाग में जमीन दलालों की दखल कम नही हो पा रहा है। पुराना बस स्टैंड में स्थित पटवारी कार्यालय में बिना पटवारी के कार्यालय संचालित हो रहा है। कार्यालय में साहब के निजी कर्मचारी कम्प्यूटर से लेकर रिकार्ड मिलान कर लोगों से नजराना इकट्ठा कर रहे है। हालांकि किसानों को पटवारी की अनुपस्थिति बताकर चलता कर दिया जाता है पर दलालों का काम आसानी से कर दिया जाता है। शहर के पटवारी कार्यालय का ये हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रो का क्या कहना।

आईडी पासवर्ड निजी व्यक्ति के हाथों में
सरकारी रिकार्डो को संधारण और दुरुस्तीकरण के लिए सभी पटवारियों को आईडी पासवार्ड दिया गया है।जिससे लैंड रिकार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। गड़बड़ होने की आशंका के बाद भी इसके पटवारी अपने गैर सरकारी नीजि असिस्टेंट को आईडी पासवर्ड देकर चैन की बंशी बजा रहे है। आईडी पासवर्ड निजी हाथों में होने की वजह से रिकार्ड में हेरफेर कर सरकारी जमीनों को निजी बनाकर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।













