KORBA शिक्षकों की पदोन्नति: पुराना डील कैंसल, अब नए सिरे से मांगी गई जानकारी… क्या फिर देना पड़ेगा नजराना…

0
236

कोरबा। शिक्षा विभाग को ब्यापार बनाने वाले कुछ चापलूस नेता नुमा शिक्षक और विभाग के कर्ता धर्ता की मौज हो गई है। हो भी क्यों न पहली पदोन्नति निरस्त जो हो गया। अब नए सिरे से शिक्षा विभाग जानकारी मंगा रही है मतलब पुराना लेन देन को छोड़िये अब नए सिरे से डील करना पड़ेगा और नजराना भी।

बता दें कि जिला शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले दिनों शिक्षकों की पदोन्नति करने के मामले में विसंगतियों का मुद्दा उठाए जाने के बाद एवं की गई शिकायत पर कलेक्टर संजीव झा ने कुल 1145 पदोन्नतियों को निरस्त कर दिया। इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही यह सभी पदोन्नति निरस्त हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अधोहस्ताक्षर से अब नए सिरे से पदोन्नति करने हेतु निर्देश जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। त्वरित तौर पर मांगी गई जानकारियों में दिव्यांग महिला शिक्षकों, 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों के संबंध में पृथक-पृथक जानकारी जमा करने कहा गया है। उम्मीद है कि इस बार विसंगतियों को दूर कर पदोन्नति की जाएगी।

एपीसी की चांदी

शिक्षा विभाग में पदस्थ जो पूर्व डीएमसी के निरेस्ट रहे है उनका फिर से चांदी है। नए सिरे से होने वाले पदोन्नति में पुराने लिस्ट की तरह उनका दखल रहेगा। जब पूछ परख बढ़ेगी तो स्वाभाविक है काम का दाम के दम पर पदोन्नति में उनका जलवा रहेगा।