CG News:  गेवरा बस्ती ग्रामीण बैंक में लगी आग, खिड़की से  धुंआ निकलते देख मचा हडकंप, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद

0
158

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती स्थित ग्रामीण बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया। बुधवार को बैंक की खिड़की से धुंआ निकल देखकर तत्‍काल इसकी सूचना पुलिस और जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। एसईसीएल की दमकल वाहन मौके पर पंहुची और आग बुझाया।

बताया जा रहा है कि आग देर रात लगी होगी, जिस वजह से वहां सामानों में केवल राख बचे हुए थे,फिर भी कोई चिंगारी आगे न फैले इसलिए पानी की बौछार की गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

बैंक के मैनेजर ने बताया कि बैंक के सामने हाल में ही आग लगी है, अंदर रिकार्ड रूम सुरक्षित है। कुर्सी,टेबल, कंप्यूटर व कुछ दस्तावेज पूरी तरह से खाक हो गए हैं।

गनीमत है कि आग रिकार्ड रूम तक नहीं पहुंच पाई, जिससे महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित हैं। गेवराबस्ती व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि बैंक को शिफ्ट करने की बात चल ही रही थी और यह घटना हो गई।