दुर्ग।CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में बुधवार को एक युवक के OHE की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पलक झपकते ही युवक आग के गोले में बदल गया।
CG News: वीडियो में प्लेटफार्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक ने चढ़कर उत्पात मचाते दिख रहा है। युवक को वहां मौजूद जीआरपी और लोगों समझाने का प्रयास कर रहे हैं मगर वो नहीं माना। इसी दौरानकुछ देर बोगी के ऊपर चहलकदमी करने के बाद युवक का हाथ OHE को छू गया और जोरदार धमाके के साथ युवक ट्रेन की छत पर गिरा और धूं-धूं कर जलने लगा।
CG News: इसके बाद जीआरपी की मदद से युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया है। युवक का नाम रवि बताया जा रहा है। वह पंजाब में मजदूरी करता है। युवक दीपावली मनाने छत्तीसगढ एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था।
देखें वीडियो











