रायगढ़। पूरा रायगढ़, बीते चार दिनों से शहर के युवा व होनहार व्यवसायी के अचानक फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने के सदमे में है, जिसको लेकर सर्वसमाज से लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा-कांग्रेस से जुड़े नेता भी जुआ और क्रिकेट सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे हैं। लेकिन ऐसे नाजुक हालात में भी जब यह खबर सुनने को मिले कि शहर के मध्य में वह भी पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मनोनीत निगम एल्डरमैन के घर पर पिछले एक साल से ओपन कैसिनो के तर्ज पर जुआ संचालित हो रहा है। तो ऐसे में भला आम जनता का भरोसा रायगढ़ पुलिस के ऊपर कैसे काबिज हो सकता हैं?
हमारे स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पिछले पूरे एक साल से उक्त निगम एल्डरमैन के घर पर खुलेआम जुआ घर में संचालन हो रहा है। जहां हर रात शहर के कई सफेदपोशों के साथ-साथ बिगड़ैल युवकों की महफिल सजती है। इस बीच सुरा का जमकर लुत्फ उठाया जाता हैं। जिसे सत्ता पक्ष से जुड़े दो-तीन स्थानीय पार्षदों का समर्थन भी हासिल है संभवत यही वजह भी है शहर में हुए इतने बड़े और दुखद हादसे के बावजूद भी यहां आज भी रोजाना जुए की महफिल सज रही है और दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी के कथित सुपर कॉप को भनक तक नहीं है या फिर यह भी कहा जा सकता है कि पुलिस जानबूझकर राजनीतिक दबाव में इसकी अनदेखी कर रही हैं?
कुल मिलाकर देखा जाए तो जिस प्रकार की जानकारी और आरोप इस पुलिस चौकी और शहर के सबसे बड़े थाने को लेके आम जनता के द्वारा लगातार लगाया जा रहा है उससे स्थानीय स्तर पर पुलिस की साख की पूरी तरह से भद्द्द पिट चुकी है।