कोरबा।कुर्मी समाज गेवरा-दीपका के द्वारा भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर कुर्मी समाज गेवरा-दीपका के अध्यक्ष डा. मोहनचंद राजवाड़े ने सरदार पटेल के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा भारत की आजादी के लिए किये गये कार्यो की जानकारी दी। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण चन्द्रा, डा. अमरनाथ चंद्रा , जिवराखन सिंह चन्द्रा, बनवारी लाल चन्द्रा ने भी सरदार पटेल जी के द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ज्ञान सिंह, गोकुल कौशिक, प्रभाकर कौशिक, नारायण कश्यप, प्रमोद राजवाड़े सहित कुर्मी समाज गेवरा-दीपका के कई सदस्य उपस्थित थे।