KORBA: गेरवा घाट पार्ट-2 अब 15 दिन बाद शुरू

0
259

कोरबा। रैनी सीजन समाप्त होने के बाद अभी भी सस्ते रेत के लिए इंतजार करना होगा। 15 दिन बाद यानी इस महीने के लास्ट तक गेरवाघाट पार्ट 2 खदान का संचालन शुरू हो जाएगा। नए खदान से रेत उत्खनन शुरू होते ही शहरवासियों को कम रेट में रेत उपलब्ध होने की उम्मीद है।

 

बता दें कि वर्षा ऋतु के लिए बंद खदानों का संचालन अब शुरू हो रहा है । शहर की सीतामणी की रेत खदान का लीज खत्म होने और गेरवाघाट सर्वेश्वर एनीकट में डूबने से बंद हो चुका है। जिससे शहर में घर बनाने वालो को अभी भी महंगे दाम पर रेत खरीदना पड़ रहा है। शहरवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए गेरवाघाट पार्ट 2 खदान शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो शहर वासियों को 15 दिन के बाद यानी महीने के लास्ट में सस्ते दर पर रेत मिलेगा। गेरवाघाट पार्ट 2 रेत खदान शुरू होते ही रेत की किल्लत कम होने की उम्मीद है। बहरहाल अभी घर बनाने वालों को अवैध रेत ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ेगा।

 

जिले में तीन नए रेत खदानों का होगा संचालन

 

जिले में तीन नए रेत खदान को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है । इन नए रेत खदान से जल्द रेत उत्खनन शुरू होने की उम्मीद है। जिन नए रेत खदानों को स्वीकृति मिली है उसमें पोड़ी उपरोड़ा से कुटेसर  नगोई , कोरबा ब्लाक से जिल्गा और नगर निगम क्षेत्र के गेरवाघाट पार्ट 2 शामिल है। इन रेत घाटों से जल्द रेत उत्खनन शुरू की उम्मीद है।

 

सरकारी दर 491 रुपए ट्रैक्टर पर ढाई से 3 हजार में खरीद रहे

रेत का सरकार ने प्रति ट्रेक्टर 491 रुपए की दर तय की है। इसमें लोडिंग भी शामिल जाता है। ट्रैक्टर में 3 घन मीटर रेत आता है पर रेट की कमी की वजह से ढाई से तीन हजार में लोग रेत खरीद रहे हैं। सामान्य दिनों में भी एक हजार से 1200 रुपए में रेत मिलता है।

2 दिनों में ही अवैध रेत परिवहन के 10 मामले सामने आए

खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन को रोकने टीम बनाई है। उसके अलावा राजस्व विभाग भी कार्रवाई कर रहा है। 2 दिनों में ही बालको, मड़वारानी, उरगा, सर्वमंगला नगर क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के 10 प्रकरण दर्ज किए हैं। अभी भी रात के समय रेत चोरी हो रही है।

 

 

शहर के दो रेत घाट फिलहाल अभी बंद है । सीतामणी रेत घाट का लीज समाप्त हो चुका है और  गेरवाघाट बंद है। गेरवाघाट के समीप एक नए घाट को स्वीकृति मिली है उससे आगामी 15 दिनों में रेत उत्खनन शुरू हो जाएगा। जिले में कुल तीन नए रेत घाट जिसमें कुटेसर, नगोई, गेरवाघाट पार्ट 2 और जिल्गा शामिल है। न सभी रेत घाटों से जल्द उत्खनन शुरू हो जाएगा।

पीके नायक, उप संचालक खनिज