KORBA: भोला हुए कांग्रेस के, बने विधायक प्रतिनिधि, अब क्षेत्र की जनता के समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण

435

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के बीडीसी भोला गोस्वामी कांग्रेस में शामिल हुए है। कांग्रेस की सदस्यता लेने के पाली तानाखार के विधायक मोहित राम ने उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भोला गोस्वामी के विधायक प्रतिनिधि बनने से क्षेत्र के जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा।

बता दें कि पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा ने पोड़ी उपरोड़ा गुरसिया के बीडीसी भोला गोस्वामी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर विधायक प्रतिनिधि बनाया है। भोला गोस्वामी के कांग्रेस में शामिल होंने से कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में फायदा होगा। श्री गोस्वामी के विधायक प्रतिनधि बनने से क्षेत्र के जनता की समस्याओं का निराकरण जल्द होने की उम्मीद है। आपको बताते चले की वर्तमान में बीडीसी के पद पर निर्वाचित हुए भोला गोस्वामी का क्षेत्र में अच्छी पकड़ है । जिसका फायदा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा।