KORBA: अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही.. 32 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार…

0
175

कोरबा। उरगा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 32 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


बता दें कि एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर नशा के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में शराब जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज उरगा पुलिस ने निरीक्षक सनत सोनवानी के मार्गदर्शन में अवैध शराब कारोबारियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मन्नू कुमार जायसवाल निवासी तिलकेजा 15 लीटर शराब और हरपाल खड़िया निवासी बरीडीह से 17 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। शराब के अवैध कारोबार करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुते न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इनका रहा योगदान

उरगा थानेदार सनत सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार उइके,प्रधान आरक्षक विमल राठौर, राज कुमार साहू की सराहनीय भूमिका रही।