बढ़ती महंगाई के बीच इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बंपर इजाफा

0
127

Income Tax Filing: बढ़ती महंगाई को रोकने के ल‍िए आरबीआई (RBI) की तरफ से प‍िछले चार महीने में चार बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाया गया है. केंद्रीय बैंक की तरफ से रेपो रेट में 1.90 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया है. इस बीच इकोनॉमी के ल‍िए एक अच्‍छी खबर आ रही है. सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) चालू वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक 31 प्रतिशत बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

व्यक्तिगत और कॉरपोरेट कर शामिल
वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को एक बयान में कहा गया क‍ि इस वृद्धि में पर्सनल इनकम टैक्‍स कलेक्‍शन के बेहतर प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा. शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह रिफंड के समायोजन के बाद 8.71 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें व्यक्तिगत और कॉरपोरेट कर शामिल हैं. यह आम बजट में पूरे साल के लिए तय लक्ष्य का 61.31 प्रतिशत है.

10 नवंबर तक 1.83 लाख करोड़ के रिफंड
बयान में कहा गया कि एक अप्रैल से 10 नवंबर के बीच 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा, ’10 नवंबर, 2022 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चलता है कि सकल संग्रह 10.54 लाख करोड़ रुपये है. यह पिछले साल इसी अवधि के सकल संग्रह से 30.69 प्रतिशत अधिक है.’ सकल कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर (PIT) संग्रह में क्रमश: 22.03 प्रतिशत और 40.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.