CG: पुलिस ने 9 सटोरिए को किया गिरफ्तार… 13260 रूपए जब्त…

0
138

रायपुर। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को अलग- अलग स्थानों में दबिश दे सट्टा खिला रहे करते 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 13,260 रूपए जब्त किया गया है।

गिरफ्तार सटोरियों में भोला नायक निवासी बीएसयूपी कालोनी मरीन ड्राईव, अफजल अली निवासी बीएसयूपी कालोनी सरोना, नागेश प्रताप निवासी हनुमान मंदिर के पास चंगोराभाठा, विनोद बैरागी निवासी बाजार चौक पंडरी, घनश्याम शर्मा निवासी आरामाल पीछे पचपेड़ी नाका शामिल हैं।
अन्य आरोपियों में सागर पटेल निवासी सासाहोली तिल्दा नेवरा, गीतेश कुमार जैन निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास गोबरा नवापारा, विजय कुमार लाखे निवासी सोमवारी बाजार गोबरानवापारा, पुरूषोत्तम यादव निवासी पुराना थाना के पीछे लोहार पारा खरोरा, भोला नायक निवासी बीएसयूपी कालोनी मरीन ड्राईव थाना तेलीबांधा शामिल है।