भानूप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने सावित्री मंडावी पर खेला दांव , त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला

0
203

कांकेर/पखांजुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सावित्री मंडावी पर दांव खेला है। कांग्रेस से सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है। आईसीसी ने की आधिकारिक घोषणा की है। बता दें कि भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और आदिवासी समाज के नेताओं में शामिल मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्तूबर को निधन हो गया था।

छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है। नेताम साल 2008 में भी भानुप्रतापपुर से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने दिवंगत नेता मनोज मंडावी को ही चुनाव हराया था। बता दें कि 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर में उपचुनाव होगा।