CM in Gram Chilhti : सीएम का ग्रामीणों के साथ रोचक प्रश्नोत्तरी…आप भी देखें

0
166

रायपुर। CM in Gram Chilhti : सूबे में कई महीनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मिलने-जुलने का दौर चल रहा है। इस दौरान हम सभी ने देखे जहां सीएम ने जनहित में मौके पर ही कई फैसले लिए, लेकिन गांव चिल्हटी में कुछ अलग ही देखने को मिला। दरअसल, चिल्हटी के ग्रामीणों ने बड़ी सरलता से सीएम के सामने कई इच्छाएं रखीं, जिसका उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में समाधान किया।

आप भी देखें-

– राशन कार्ड के बारे में बताते हुए चिल्हाटी की सोहद्रा ने बताया (CM in Gram Chilhti) कि हमन सात आठ झन हन।

– मुख्यमंत्री ने पूछा कि सात की आठ।

– फिर सोहद्रा ने कहा कि सब फोकट में राशन कार्ड में देवत हस।

– मिर्चा ल घलो फोकट म दिलवा दे।

– फिर कहा कि खाने का तेल और माटी तेल की कीमत भी कम करवा दो।

-मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कीमत तो केंद्र से तय होती है।

– तव आपे ओमन ल बोल दे न दाऊ जी।

गैस सिलिंडर पर सोहद्रा ने कहा कि इसकी कीमत कम करिए।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार तय करती है।

– सोहद्रा ने कहा कि आप मन ह कम करवा दव दाऊ जी।

– मुख्यमंत्री खूब प्रसन्न (CM in Gram Chilhti) हुए।

– सोहद्रा का संवाद इतना अद्भुत था कि देर तक लोग मुस्कुराते रहे।

खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में CM भूपेश बघेल ने चिल्हाटी और इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने चिल्हाटी में कॉलेज और सहकारी बैंक की शाखा खोलने, बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग का कार्य कराने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पिचिंग का काम कराने, टेकाहर्रा में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगवाने और टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लू बंजारी तक पक्की सड़क के निर्माण की घोषणा की।

रियाज का 5.74 लाख रूपए का ऋण हुआ माफ

भेंट-मुलाकात के दौरान रियाज खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा 5 लाख 74 हजार का लोन था। माफ हो गया। उन्होंने बताया कि 2 साल तक अकाल पड़ा था। ट्रैक्टर को बेचना पड़ा था। आपके कर्ज माफी के निर्णय से मुझे बड़ी राहत मिली। रियाज ने आपने गहरे संकट से उबार दिया। गहरे संकट से उबार दिया।