रायपुर।Suryakant Tiwari admitted in hospital: बीते कई हफ़्तों से जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सूर्यकांत तिवारी को बीपी और सिरदर्द की दिक्कत के बाद प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी लेकिन कोई सुधार न देखते हुए जेल के मेडिकल अफसर ने ईडी के संदिग्ध सूर्यकांत तिवारी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari was admitted to the hospital) को जांच के बाद मेकाहारा में शिफ्ट किया गया है। सूर्यकांत तिवारी को ब्लड प्रेशर और सिर में तेज दर्द की वजह से मेडसिन डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है। ठीक होने के बाद जेल शिफ्ट किया जाएगा।
कोयला घोटाले और मनी लॉड्रिंग केस में प्रदेश में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने 11 अक्टूबर को आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और अन्य कुछ अफसरों के यहां छापे की कार्रवाई की थी। निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल भेजा गया।
बता दें, पिछली बार समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत चार लोगों को कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन दलील के बाद रायपुर कोर्ट ने ने फिर 12 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।