Bhanupratappur By Election 2022:  नामांकन वापसी के अंतिम दिन 6 उम्‍मीदवारों ने वापस लिए नाम

156

कांकेर। Bhanupratappur By Election 2022: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार को छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। नाम वापस लेने वालों में  बलराम तेता, रेवती रमन गोटा, नागेश कुमार माहला, परमेश टेकाम, देव प्रशाद जुर्री, दुर्योधन दर्रो शामिल हैं।

Bhanupratappur By Election 2022:  इस सभी कांग्रेस को समर्थन देते हुए नामांकन वापस लिया है। बता दें कि इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी और भाजपा के ब्रहृमानंद नेताम के बीच सीधा मुकाबला होना है। जीत के लिए ​दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत यहां झोंकी दी है।