कोरबा। सीएसईबी चौकी से फरार आरोपी की 96 घंटे से ऊपर हो गए है उसके बाद भी गिरफ्तारी नही हो सकी है। मजे की बात यह है कि चौकी से फरारी के मामले में संदेही पुलिस कर्मियो पर भी कोई कार्यवाही नही हुई है। इससे आमजन के बीच एक सवाल उठ रहा है लोग कह रहे कि साहेब पहले तो चोरी के आरोपी को , बाद में…।
बता दें कि सीएसईबी के बंद हो चुके पॉवर प्लांट से तांबा चोरी का सरगना पुलिस कस्टडी से …….. घंटा पूर्व फरार हो गया लेकिन यह सब हुआ कैसे…?? ये तो सुनने वालों के सिर से ऊपर होकर गुजरकर फरार हो जा रहा है जैसे सरगना फरार हुआ।
यह यक्ष प्रश्न पूरे शहर में दीवारों-चौराहों पर टंग गया है कि ” जिनकी ड्यूटी थी वे क्या कर रहे थे।”
इन्ही सब सवालों के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तंज कसा जा रहा है। चौराहे में चल रही चर्चाओं की माने तो चौकी के होनहार प्रभारी क्या रेत सरगना के आभारी के लिए बने या पब्लिक के प्रति भी उनकी कुछ जबावदेही तय होती है। खैर आम इंसान करे क्या सिवाए चर्चा के.. बाकी तो सब ऊपर वाले कि माया है।