मध्य प्रदेश। एमपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक बस ने सिग्नल पर खड़े कई लोगों को रौंद दिया और उन्हें कुचलते हुए निकल गई। घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है। बस की चपेट में आने के बाद 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दरअसल बस चलाते वक्त ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद ड्राइवर का पांव एक्सीलेटर पर ही था और गाडी अनियत्रित हो गई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। सिग्नल पर कई लोग इस बस की चपेट में आ गए और घायल हो गए। बस चालक का नाम देवीशरण पाल बताया जा रहा है। यह मेट्रो बस दमोह नाका से बरेला मार्ग पर चलती थी। हादसे के बाद कई लोग घायलों की मदद करने आए और उन्हें अस्पताल भेजा गया।
बस में देखने पर बस ड्राइवर बेसुध पड़ा हुआ था। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया। ये पूरी घटना नाका में लगे CCTV में कैद हो गई। जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा वह सहम गया।


























