Cement Price Hike: घर बनाना हुआ महंगा, सर‍िये की र‍िकॉर्ड कीमत के बाद सीमेंट भी महंगी

300

नई दिल्ली/रायपुर। Cement Price Hike: देशभर के बाजार में सीमेंट की कीमत में प‍िछले कुछ समय से लगातार इजाफा देखा जा रहा है। अगस्‍त से लेकर नवंबर तक सीमेंट की कीमत में 16 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी हो चुकी है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के महीने में ही सीमेंट की कीमत में 6-7 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है।

Cement Price Hike:  रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रहीं, वहीं उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में सीमेंट के रेट में बदलाव देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट कंपनियां इस महीने पूरे देश में 10-15 रुपए प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिश कर रही हैं।

Cement Price Hike:  आने वाले कुछ द‍िनों में कीमत में बदलाव होने का खुलासा हो जाएगा। बाजार के जानकारों का कहना है कि एसीसी और अंबुजा (ACC and Ambuja) सीमेंट फाइनेंश‍ियल ईयर में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों की तरफ से सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है।

Cement Price Hike:  बता दें कि प‍िछले करीब एक साल में मकान न‍िर्माण की सामग्री में र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को म‍िली है। प‍िछले एक साल में ही सर‍िये की कीमत में 50 प्रत‍िशत तक का इजाफा हुआ है। नवंबर महीने में सरकार की तरफ से स्‍टील पर एक्‍सपोर्ट ड्यूटी खत्‍म क‍िए जाने के बाद सर‍िये में 4000 रुपए टन तक की जबरदस्‍त तेजी आई थी।