कोरबा।कोरबा प्रीमियर लीग का आगाज दर्री के लाल मैदान में 14 दिसम्बर से शुरु हो रहा है। मैच का शुभारम्भ में एसपी संतोष सिंह के हाथो होगा। आई पी एल की तर्ज पर होने मैच में सबकी निगाहें फाइनल पर है। मैच के आगाज के लिए टीम मैदान में धूम मचाने तैयार है।
बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर कोरबा प्रीमियर लीग का शुभारंभ 14 दिसंबर को एसपी संतोष सिंह के हाथ होगा। टी 20 फार्मेट पर होने वाली क्रिकेट मैच में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी चौका छक्का लगाने को तैयार है। दरअसल क्रिकेट मैच के बढते रोमांच को देखते हुए कोरबा के क्रिकेट प्रेमियों में कोरबा प्रीमियर लीग सीजन थ्री का आयोजन किया गया है। केपील लीग में कुल छह टीमें मैच खेल रही है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि केपीएल मैच में स्थानीय युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है। केपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी रणजी के खेल चुके है। क्रिकेट टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म मिल रहा है । कल से शुरू होने वाले मैच की खास बात यह है की हर टीम के अलग अलग मालिक है जो अपने टीम के लिए बेस्ट प्लेयर की बोली लगाकर टीम में शामिल किए है।