कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एसईसीएल खदान से डीजल चोरी कर बिलासपुर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह का सरगना सहित 5 आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 350 लीटर डीजल और बोलेरो गाड़ी जब्त की है। मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।
हरदीबाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एसईसीएल की गेवरा खदान से डीजल चोरी कर बिलासपुर की ओर भाग रहे हैं। इस पर पुलिस ने उमेंदीभांठा के पास नाकाबंदी कर दी।
तभी भिलाई बाजार की ओर से एक बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर बोलेरो में डीजल से भरे 10 जेरिकेन मिले। वहीं चालक सहित पांच लोग गाड़ी में बैठे हुए थे। वाहन सवार लोगों से डीजल से संबंधित कागजात को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वे नहीं दिखा सके।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर के नारियल कोठी निवासी अजहर खान भी शामिल है। वह डीजल चोर गिरोह का सरगना है। इसके अलावा उसके चार अन्य साथी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि अजहर लंबे समय से डीजल चोरी में शामिल है।